
Salman Khan का जब नाम आता है, तो दर्शकों को एक्शन, स्वैग और ड्रामा की पूरी उम्मीद होती है। अब भाईजान ने एक बार फिर अपने खास अंदाज़ में Netflix पर फिल्म ‘Sikandar’ की रिलीज़ की घोषणा कर दी है, और यह ऐलान किसी आम ट्रेलर की तरह नहीं, बल्कि पूरी तरह सलमान स्टाइल में हुआ है।
एलिवेटर में सलमान, गुंडों की धुलाई और फिर बड़ा ऐलान!
View this post on Instagram
Netflix द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में सलमान खान एक एलिवेटर में नजर आते हैं, जहां वे एक धुन गुनगुना रहे होते हैं। उनके साथ उनका असिस्टेंट मौजूद है जो उन्हें बताता है कि ‘अब बड़ा ऐलान करने का समय आ गया है’। सलमान अपने डायलॉग्स मांगते हैं, लेकिन तभी कुछ गुंडे एलिवेटर में घुस आते हैं।
इसके बाद वही होता है, जो सलमान के फैंस को पसंद है — भाईजान स्टाइल में ज़बरदस्त एक्शन! सलमान न सिर्फ अपने असिस्टेंट को बचाते हैं बल्कि गुंडों की जमकर धुलाई करते हैं। एलिवेटर के बाहर उनकी टीम चिंतित होती है कि “भाई क्यों नहीं आए?” और जवाब मिलता है, “भाई दिलों में आते हैं।” और फिर सलमान धमाकेदार स्टाइल में निकलते हैं और कहते हैं — “सिकंदर अब नेटफ्लिक्स पर है।”
बॉक्स ऑफिस पर ‘सिकंदर’ की परफॉर्मेंस
सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। हालांकि सलमान खान की स्टार पावर के बावजूद फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। द इंडियन एक्सप्रेस की समीक्षक शुभ्रा गुप्ता ने फिल्म को 1.5 स्टार देते हुए लिखा कि “दुनिया बदल गई है लेकिन सलमान नहीं बदले।”
फिल्म ने वर्ल्डवाइड कुल ₹184.6 करोड़ की कमाई की, जिसमें से ₹130.6 करोड़ भारत से आए। हालांकि ये आंकड़े ठीक-ठाक माने जा सकते हैं, लेकिन लगभग ₹200 करोड़ के बजट के मुकाबले फिल्म को फ्लॉप कहा गया।
क्या Netflix पर मिलेगी नई जान?
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ के बाद सिकंदर को वो व्यूअरशिप मिल पाती है जिसकी उम्मीद थिएटर रिलीज़ के समय की गई थी। सलमान के फैंस तो अब भी उन्हें दिल से देखते हैं, और शायद ओटीटी पर यह फिल्म बेहतर परफॉर्म करे।
फिलहाल, अगर आप सलमान खान के स्वैग और एक्शन के फैन हैं, तो ‘सिकंदर’ अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।
इसे भी पढ़े: Amitabh Bachchan ने छोड़ा ‘कौन बनेगा करोड़पति’, Salman Khan बन सकते हैं नए होस्ट
बॉलीवुड से जुडी खबरों के लिए KhabarMasti को सोशल मीडिया पे फॉलो करे।