Elon Musk की Starlink जल्द भारत में लॉन्च करेगी सेवा, ₹840 से भी कम में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा प्लान!

Elon Musk की कंपनी Starlink भारत में जल्द अपनी सैटेलाइट मोबाइल सेवा शुरू करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूज़र्स को ₹840 से भी कम में अनलिमिटेड डेटा प्लान मिल सकता है, जिससे जियो और एयरटेल को सीधी टक्कर मिलेगी।

Elon Musk Starlink To Launch In India Unlimited Data Under Rs. 840
Elon Musk’s Starlink to launch in India soon with unlimited satellite data plans under ₹840.

भारत में इंटरनेट क्रांति को एक नई दिशा देने के लिए Elon Musk की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink जल्द ही मोबाइल सेवा शुरू करने जा रही है। अब तक हाई-स्पीड broadband के लिए जानी जाने वाली Starlink, जियो और एयरटेल जैसी टेलीकॉम दिग्गजों को सीधी टक्कर देने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी की मोबाइल सर्विस का प्रारंभिक अनलिमिटेड डेटा प्लान ₹840 से भी कम हो सकता है।

ग्रामीण इलाकों में गेम चेंजर बन सकती है Starlink

Starlink का लक्ष्य उन क्षेत्रों तक इंटरनेट सेवा पहुंचाना है जहां अब तक टेरेस्ट्रियल नेटवर्क नहीं पहुंच पाए हैं। यानी भारत के दुर्गम और दूर-दराज के इलाकों में Starlink की सेवा लाइफलाइन साबित हो सकती है। भले ही इसका डेटा प्लान जियो या एयरटेल की तुलना में थोड़ा महंगा हो, लेकिन जहां विकल्प नहीं हैं, वहां यह बेहद फायदेमंद होगा।

क्यों खास है Starlink का यह प्लान?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ₹840 (करीब $10) से भी कम कीमत में अनलिमिटेड डेटा प्लान देने की योजना बना रही है। साथ ही Starlink का लक्ष्य है कि वह मिड-टू-लॉन्ग टर्म में एक करोड़ ग्राहकों तक पहुंचे, जिससे स्पेक्ट्रम की ऊंची लागत की भरपाई की जा सके।

क्या कहते हैं जानकार?

विश्लेषकों का मानना है कि भले ही सैटेलाइट स्पेक्ट्रम और लाइसेंस फीस महंगी हो, लेकिन Starlink जैसी मजबूत फंडिंग वाली कंपनी भारत के बाजार में टिक सकती है। TRAI के अनुसार, शहरी क्षेत्रों के लिए ₹500 मासिक चार्ज का सुझाव दिया गया है। वहीं, Starlink जैसी कंपनियों को AGR पर 4% लेवी, प्रति MHz स्पेक्ट्रम पर ₹3,500 की वार्षिक फीस और 8% लाइसेंस शुल्क देना होगा।

फिलहाल 40 लाख यूजर्स को दे रही सेवा

Starlink के वर्तमान में 7,000 सैटेलाइट्स हैं जो दुनिया भर में 40 लाख यूजर्स को सेवा दे रहे हैं। अनुमान है कि 2030 तक यह संख्या बढ़ाकर 18,000 सैटेलाइट्स करने पर भी भारत में सिर्फ 15 लाख यूजर्स तक सेवा पहुंच सकेगी।

कब तक होगी शुरुआत?

हालांकि अभी सरकार से अंतिम मंजूरी मिलना बाकी है, लेकिन Starlink और अन्य सैटेलाइट कम्युनिकेशन कंपनियां भारतीय बाजार में तेजी से प्रवेश की तैयारी कर रही हैं। यदि सब कुछ योजना के अनुसार रहा, तो जल्द ही भारत में आपको भी मिलेगा सैटेलाइट से मोबाइल नेटवर्क, वो भी भाई एलन मस्क के अंदाज़ में।

इसे भी पढ़े: Xiaomi ने पेश किया अपना पहला फ्लैगशिप चिपसेट XRING 01, Snapdragon 8 Elite और Dimensity 9400 को देगा टक्कर

टेक से जुडी सभी ताज़ा खबरों के लिए KhabarMasti से सोशल मीडिया पे जुड़े।