Kapkapiii: डर और हंसी का धमाका लेकर आ रही है Tusshar Kapoor और Shreyas Talpade की जोड़ी, जानें रिलीज डेट
तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े की हंसी से भरपूर जोड़ी एक बार फिर लौट रही है फिल्म कपकपी के साथ, जिसमें डर और कॉमेडी का तगड़ा मिक्स है।
तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े की हंसी से भरपूर जोड़ी एक बार फिर लौट रही है फिल्म कपकपी के साथ, जिसमें डर और कॉमेडी का तगड़ा मिक्स है।
Hera Pheri 3 में Paresh Rawal की अचानक एग्जिट से मचा है घमासान। Akshay Kumar ने भेजा 25 करोड़ का लीगल नोटिस।
War 2 में कियारा आडवाणी का पहला बिकिनी लुक फैन्स के बीच मचा रहा है तहलका। ग्लैमरस अवतार में नजर आईं कियारा, जो पहली बार एक्शन फिल्म में दिखाई देंगी। उनकी इस स्टाइलिश एंट्री ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है।
लव स्टोरी और रॉयल टच का परफेक्ट मिक्स, जल्द रिलीज होगा टी-सीरीज का नया गाना।
इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की खूबसूरती में सर्जरी के बाद आया बड़ा बदलाव, फैंस भी रह गए हैरान! Tamannaah Bhatia से Shruti Haasan तक सब करवा चुकी है फेस सर्जरी
बॉलीवुड एक्टर Hrithik Roshan ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा सरप्राइज़ टीज़ किया है, जो NTR के बर्थडे से जुड़ा है। कयास हैं कि ये उनके अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ से जुड़ा हो सकता है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बढ़ते क्रेज ने न सिर्फ एंटरटेनमेंट की खपत को बदला है, बल्कि बॉलीवुड एक्टर्स को भी एक नया जीवनदान दिया है। डिजिटल दुनिया में आए इस बदलाव ने कई ऐसे एक्टर्स को नई पहचान दिलाई है, जो कभी बड़े परदे पर राज करते थे। इन शोज़ ने उन्हें अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया और नए दर्शकों से जुड़ने का जरिया भी बना।