Hera Pheri 3: Paresh Rawal की एग्जिट पर Suniel Shetty का रिएक्शन, Akshay ने भेजा लीगल नोटिस

Hera Pheri 3 में Paresh Rawal की अचानक एग्जिट से मचा है घमासान। Akshay Kumar ने भेजा 25 करोड़ का लीगल नोटिस।

Hera Pheri 3 Paresh Rawal Exit Legal Notice
Akshay Kumar, Paresh Rawal, Suniel Shetty at Hera Pheri set.

बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी Hera Pheri एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह हंसी नहीं बल्कि हैरानी है। फिल्म के तीसरे पार्ट Hera Pheri 3 को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। Paresh Rawal ने फिल्म की शूटिंग के बीच से ही बाहर निकलने का फैसला लिया है, और इसके बाद शुरू हुआ विवाद अब तूल पकड़ चुका है।

Suniel Shetty हैरान – आखिर चल क्या रहा है?

जहां Suniel Shetty को इस खबर का पता अपने बच्चों Athiya और Ahaan से चला, वहीं डायरेक्टर Priyadarshan भी Paresh Rawal की इस हरकत से चौंक गए हैं। Priyadarshan ने कहा:

“Akshay ने मुझसे कहा था कि Suniel और Paresh दोनों से कन्फर्म कर लो। मैंने दोनों से बात की और दोनों ने हामी भरी थी। फिर ये अचानक क्या हो गया, समझ नहीं आ रहा।”

Suniel Shetty ने भी मीडिया से बातचीत में बताया कि वो इस खबर से “हिल” गए हैं।

“हम तो शूटिंग के लिए पूरी तरह तैयार थे, प्रोमो भी शूट हो चुका था। और ये खबर मुझे मेरे बच्चों से मिली। सोचो मैं इंटरव्यू कर रहा था और फोन पर ये देखा, लगा जैसे ज़मीन खिसक गई।”

Akshay Kumar ने उठाया बड़ा कदम – 25 करोड़ का लीगल नोटिस

Hera Pheri 3 सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि Akshay Kumar के लिए एक इमोशनल और फाइनेंशियल इनवेस्टमेंट है। इस बार वो सिर्फ एक्टर नहीं बल्कि प्रोड्यूसर भी हैं। ऐसे में Paresh Rawal की अचानक एग्जिट से नाराज़ होकर Akshay ने उन्हें ₹25 करोड़ का लीगल नोटिस भेज दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, Paresh Rawal ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया, साइनिंग अमाउंट लिया और प्रोड्यूसर को शूटिंग पर खर्च भी करा दिया – और अब बाहर निकल गए। इसे लेकर एक अंदरूनी सूत्र ने कहा:

“अगर उन्हें फिल्म नहीं करनी थी, तो पहले मना करना चाहिए था। ये तो सीधे-सीधे कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Paresh Rawal की सफाई – ‘मैंने Priyadarshan से कोई झगड़ा नहीं किया’

Paresh Rawal ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी और X (Twitter) पर लिखा:

“मेरे Hera Pheri 3 छोड़ने की वजह क्रिएटिव डिफरेंसेज़ नहीं हैं। मैं Priyadarshan सर का बहुत सम्मान करता हूं। यह फैसला मेरी अपनी वजहों से था।”

लेकिन सोशल मीडिया पर अटकलें ये भी लगाई जा रही हैं कि उन्होंने फीस बढ़ाने की मांग की थी, जो शायद डील में दरार की वजह बनी।

Hera Pheri 3: Nostalgia vs. New Drama

फिल्म के पुराने फैंस के लिए ये एक बड़ा इमोशनल झटका है। साल 2000 में रिलीज़ हुई Hera Pheri और 2006 में आई Phir Hera Pheri आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई हैं। ऐसे में तीसरे पार्ट को लेकर उम्मीदें बहुत ज्यादा थीं – खासकर तब जब Priyadarshan और OG तिकड़ी (Akshay, Suniel, Paresh) फिर से साथ आ रही थी।

Suniel Shetty ने भी यही कहा:

“ये फिल्म हमारे लिए सिर्फ काम नहीं, mental therapy है। हम सबको इसकी ज़रूरत है।”

आगे क्या? क्या Baburao बिना Hera Pheri 3 पूरी होगी?

अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या Baburao का किरदार किसी और को दिया जाएगा? क्या Paresh वापस आएंगे? या फिर फिल्म की स्क्रिप्ट को ही दोबारा लिखा जाएगा?

फिलहाल, Priyadarshan इस मसले पर शांत हैं लेकिन साफ है कि बात इतनी आसान नहीं होगी। Akshay और टीम के लिए ये सिर्फ लीगल नहीं, बल्कि इमोशनल मसला बन चुका है।

इसे भी पढ़े: War 2 में Kiara Advani का पहला बिकिनी लुक: ग्लैमर और स्टाइल का नया जलवा

नतीजा: Nostalgia की लड़ाई में फंसी फिल्म इंडस्ट्री

Hera Pheri 3 अब एक मज़ेदार कॉमेडी नहीं बल्कि इंडस्ट्री की प्रोफेशनलिज़्म बनाम इमोशन की कहानी बनती जा रही है। एक तरफ फैंस हैं जो अपनी फेवरिट तिकड़ी को वापस स्क्रीन पर देखना चाहते हैं, और दूसरी तरफ है बॉलीवुड का वो रियलिटी फेस, जहां कॉन्ट्रैक्ट और कमिटमेंट ही सब कुछ होता है।

बॉलीवुड से जुडी खबरों के लिए KhabarMasti को फॉलो करे।