
NTR का बर्थडे करीब आ रहा है और Hritik ने एक क्रिप्टिक पोस्ट से फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। कहा जा रहा है कि ये पोस्ट ‘वॉर 2’ से जुड़े किसी बड़े ऐलान का इशारा हो सकता है। ऋतिक ने अपने X हैंडल पर पोस्ट किया, “Hey @tarak9999, क्या आपको पता है 20 मई को क्या होने वाला है? जो होने वाला है उसकी आपने उम्मीद भी नहीं की होगी। तैयार हो #War2 के लिए?”
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘वॉर 2’ की टीम NTR के बर्थडे पर फिल्म का टीज़र रिलीज करने की प्लानिंग कर रही है। इस टीज़र के बाद फिल्म के प्रमोशनल वीडियो और ऑफिशियल ट्रेलर भी आने की उम्मीद है।
War 2 कब देखने को मिलेगी?
‘वॉर 2’ में ऋतिक और NTR की टक्कर देखने को मिलेगी। यह स्पाई थ्रिलर फिल्म अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट की है। Kiara Advani भी इसमें एक अहम रोल में नज़र आएंगी। फिल्म 14 अगस्त, 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी।
ये फिल्म ऋतिक की 2019 में आई हिट फिल्म ‘वॉर’ का सीक्वल है, जिसमें वो फिर से RAW एजेंट मेजर कबीर धालीवाल के रोल में नज़र आएंगे। Aditya Chopra के यशराज फिल्म्स बैनर तले बनी ‘वॉर 2’ हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में पैन-इंडिया रिलीज होगी।
हाल ही में एक इवेंट में, ऋतिक ने ‘वॉर 2’ को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि शुरू में थोड़ा नर्वस थे, लेकिन अब फिल्म को लेकर काफी गर्व महसूस कर रहे हैं। शूट लगभग पूरा हो चुका है, सिर्फ एक गाना बचा है, जिसमें NTR के साथ एक दमदार कोलैबोरेशन देखने को मिलेगा।
इसे भी पढ़े: 5 OTT शोज़ जिन्होंने बॉलीवुड करियर को दिया नया मौका
मनोरंजन से जुडी सभी ताज़ा खबरों के लिए KhabarMasti से जुड़े रहे।