Xiaomi ने पेश किया अपना पहला फ्लैगशिप चिपसेट XRING 01, Snapdragon 8 Elite और Dimensity 9400 को देगा टक्कर
Xiaomi ने अपना पहला इन-हाउस मोबाइल चिपसेट XRING 01 लॉन्च कर दिया है, जो Snapdragon 8 Elite और Dimensity 9400 को टक्कर देने के लिए तैयार है। यह 10-कोर CPU और 3nm टेक्नोलॉजी पर बना है, जिसे सबसे पहले Xiaomi 15S Pro और Pad 7 Ultra में इस्तेमाल किया गया है।