India vs South Africa पहले दिन भारत का स्कोर 208/8; KL Rahul 105 बॉल 70 रन लगाकर नाबाद।

India vs South Africa 1st Test 2023:

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत का स्कोर 208/8 है। KL Rahul 70 रन बनाकर खेल रहे हैं।

 

 

 

बारिश के कारण पहले दिन पूरा खेल नहीं हो पाया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 59 ओवर में आठ विकेट खोकर 208 रन बनाए। KL Rahul 70 रन बनाकर खेल रहे हैं। दूसरे छोर पर मोहम्मद सिराज उनका साथ दे रहे हैं। निर्धारित 90 ओवर में से 31 ओवर नहीं फेंके जा सके। इसकी भरपाई के लिए दूसरे दिन का खेल 30 मिनट पहले होगा शुरू।

IND vs SA पहला दिन

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और कप्तान Rohit Sharma पांच रन ही बनाकर आउट हुए । इसके बाद Yashasvi Jaiswal17 रन और Shubman Gill दो रन बनाकर चलते बने। 24 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में थी। ऐसे में Shreyas Iyer और Virat Kohli ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला।

Virat Kohli 38 और Shreyas Iyer 31 रन बनाकर आउट हुए। Ravichandran Ashwin ने 8 और Shardul Thakur ने 24 रन का योगदान दिया। Jasprit Bumrah भी 1 रन बनाकर लौट गए। हालांकि, KL Rahul एक छोर पर जमे हुए हैं। वह 70 रन बनाकर खेल रहे हैं। Mohammed Siraj दूसरे छोर पर उनका साथ देते हुए । दूसरे दिन KL Rahul की कोशिश होगी तेजी से रन बनाकर अपना शतक पूरा करने की। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की कोशिश जल्दी से दो विकेट लेकर भारत को छोटे स्कोर पर रोकने की होगी।
दक्षिण अफ्रीका के लिए Rabada ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए हैं। Nandre Burger दो और Marco Jansen एक विकेट ले चुके हैं।

Leave a Comment