Khabar Masti

Salman Khan Upcoming Movies: 2024 में Salman Khan की आने वाली 3 बड़ी फिल्में

बॉलीवुड के दबंग Salman Khan अपने चाहने वाले के जान है दुनिया भर में उनके करोड़ो फैंस है जिन्हे उनके फिल्मो का इंतज़ार बेसब्री से रहता है
हर साल सलमान खान फैंस को ईद के दिन तोहफ़ा देने अपने फिल्मो के साथ आते है हलांकि की कभी कभी प्लान में बदलाव भी होते है
और भाईजान को दूसरे मौको पर अपनी फिल्मे रिलीज़ करनी पड़ती है

2023 में सलमान खान 3 फिल्मो में नजर आये एक पठान में केमीओ करते हुए फिर
Kisi Ka Bhai Kisi Ka Jaan और Tiger 3 उनके तीनो ही फिल्म को काफी पसंद भी किया गया अब आने वाले
वक़्त में भाईजान Salman Khan के पास कई बड़े प्रोजेक्ट जिनके साथ 2024 में वो धमाका करते नजर आएंगे

1. The Bull 25 साल के लम्बे समय बाद सलमान खान और कारन जोहर एक बार फिर से साथ काम कर रहे है
उनके नई फिल्म The Bull 2024 में आ सकती है रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म एक असल जिंदगी पर आधारित होगी
इसमें सलमान खान एक पैरा मिलिट्री अफसर के भूमिका निभाएंगे इस फिल्म का डिरेक्टर विष्णु वर्धन है जिन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म
Shershaah की डायरेक्शन किया था फिल्म में सलमान खान एक अलग लुक में दिखाई देने वाले है माना जा रहा है
की ये 2025 के ईद पे रिलीज़ हो सकती है

2. Dabang 4

साल 2010 में अपनी दबंग के साथ सलमान खान ने अपने फैंस को चुलबुल पाण्डेय से मिलवाया था
अभी तक भाईजान की दबंग पार्ट की तीन फिल्मे रिलीज़ हो चुकी है Dabang 3 फिल्म के बिच में हिंट दिया गया था की जल्द ही
दबंग 4 भी आने वाली है इस फिल्म को लेकर ज्यादा अपडेट सामने नहीं आयी है पिछले रिपोर्ट्स की माने तो
Tigmanshu Dhulia इससे बनाने वाले थे लेकिन सलमान खान ने उनके सस्क्रिप्ट को रिजेक्ट कर दिया था
इससे देखने के लिए फैंस को अभी लम्बा इंतज़ार करना पर सकता है

3. Kick 2

सलमान खान की kick 2014 में आई थी
और दर्सकों ने इससे काफिब पसंद भी किये थे फिल्म के रिलीज़ के कुछ वक़्त बाद ही Kick 2 का एलान हुआ था लेकिन ये कुछ सालों अटकी हुई है
जुलाई 2023 में प्रोडूसर Sajid Nadiadwala ने बताया था की kick 2 की स्क्रिप्ट पूरी तरह से तैयार है और सलमान खान ने इससे चुन भी चुके है
हालांकि अभी इससे बनने और रिलीज़ होने वक़्त लगेगा इसके लिए बड़े स्केल और रिलीज़ के लिए बेहतर वक़्त की जरुरत है

फिल्म मैंने प्यार किया और हम साथ साथ है जैसे फिल्मो के बनाने वाले डायरेक्टर
sooraj barjatya
एक बार फिर अपने खास सलमान खान के साथ एक मूवी ला रहे इंडिया टुडे से बात चित में डायरेक्टर Sooraj Barjatya


ने बताया था की वो 2024 के मिड में अपनी फिल्म की सूटिंग सलमान के साथ में शुरू करेंगे सूरज का कहना था
की सलमान खान के साथ आने वाला ये प्रोजेक्ट काफी ज्यादा स्पेशल है और Tiger vs Pathaan फिल्म पठान में सलमान खान और शाहरुख़ को फैंस साथ देखकर काफी खुश हुए थे

ऐसे में यशराज प्रोडक्शन ने दोनों स्टार्स को Tiger 3 में एक साथ लाने का फैसला किया था
ये एलान भी हुआ की मेकर्स सलमान और शाहरुख़ के साथ Tiger vs Pathaan नाम की फिल्म बनाएंगे जिसमे दोनों हीरो एक दूसरे से टक्कर लेते नजर आएंगे
रिपोर्ट्स के मुताबिक आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म को फिलहाल के लिए स्थगित करने का फैसला लिया है

Exit mobile version